Monday, October 18, 2021

Squid Game

 Just finished watching "Squid game" on Netflix. There are so many thoughts running in my head. Writing all of them will take time. 

However today the top one thought is that even though everyone says money isn't everything, but it is definitely one of the topmost thing.

Saturday, October 2, 2021

वक्त नया है

 उठो जागो ये वक्त नया है | 

थी रात अँधेरी बादल गरजे,

संदिग्ध हुए मन भ्रमित हुए, 

तिमिर छटी अब सूरज निकला है | 

देखो अब यह सुबह नया है | 

Friday, October 1, 2021

क्या शिव ने हलाहल

यह जहर कहाँ से आया 

मानव मन में अँधियारा छाया 

सभी थमे और भयवान खड़े हैं 

क्या शिव ने हलाहल उगल दिया है ?


मन की पीड़ा न बांटे कोई 

मिलते न रिश्ते न नाते कोई 

कैसा कारावास पड़ा है 

इस बेड़ी को काटे जो ,

वो किशन किधर खड़ा है ?


देव कहाँ और दानव किधर हैं 

एक भ्रम अथाह पड़ा है 

समुद्र मंथन कैसे हो 

सारा उत्साह खंडित हुआ है 

क्या शिव ने हलाहल उगल दिया है ?

(c) Anup Mayank 2021