Sunday, February 25, 2024

उस रात की क्या बात

 फरवरी का महीना और वो चांदनी रात 

उस रात की क्या बात 


पेड़ों से लिपटी हुई मदहोश हवायेँ और

तुम से होना पहली मुलाकात 

उस रात की क्या बात 


फक्कड़ से घूम रहे थे हम, कुछ सकुचाती हुई आई तुम 

दिल में उठे जज़्बात 

उस रात की क्या बात 


शायद तुमने देखा भी न हो,  फिर मिलो अगर तो पहचानो भी न सही 

लेकिन मुझे रहेगी ताउम्र याद 

उस रात की क्या बात 

No comments: